हरिद्वार, मई 3 -- पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के पदार्था सहित दर्जनों गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण नाराज नजर आ रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पानी की लाइन डालने के लिये खोदी गई सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है। गांव पदार्था, धनपुरा, घोसीपुरा, घिससुपुरा, फेरुपुर, रानीमाजरा, झाबरी सहित कई गांव में ग्राम पंचायत द्वारा हर घर जल योजना से बनाई जा रही पानी की टंकी व पाइप लाइनो का कार्य धीमी गति से चलने के कारण गांववासी परेशान हैं। मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के चलते दो वर्ष बीतने के बाद भी ओवरहेड टैंक का कार्य ...