पटना, नवम्बर 30 -- पटना जिला संतमत-सत्संग का 37वां वार्षिक अधिवेशन छह-सात दिसंबर को मनोहरपुर कछुआरा में होगा। इसमें महर्षि मेंहीं के शिष्य एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग के प्रधान आचार्य ब्रह्मर्षि स्वामी चतुरानंद महाराज सहित संस्था से जुड़े कई साधु-महात्मा शामिल होंगे। परमात्म-भक्ति परक इस सत्संग में भजनों की प्रस्तुति के साथ वैदिक ग्रंथों का अर्थ-सहित पाठ तथा श्री रामचरितमानस का अर्थ सहित पाठ किया जाएगा। सद्गुरू महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के भक्तों के लिए कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति के लिए आंतरिक ध्यान-साधना का प्रचार-प्रसार करना है। कार्यक्रम में महर्षि मेंहीं आश्रम कंकड़बाग तथा बाबा शाही धाम सरारी (दानापुर) के साधु-महात्मा भी शामिल होंगे। आयोजन से एक दिन पूर्व मनोहरपुर कछुआरा से एक भव्य झांकी निकाली जाएगी और अध...