लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय प्रखंड अंतर्गत कछियाना पंचायत में शुक्रवार को बजरंगबली मंदिर के मरम्मत कार्य को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों ने मंदिर के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य को जल्द शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य परमानंद पांडे जी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि समाजिक एकता और आस्था का प्रतीक है। इसके जीर्णोद्धार से गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को मजबूती मिलेगी। बैठक का संचालन संतोष वर्मा और पिंकू साव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला बालोपासना प्रमुख नवीन सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर मरम्मत के लिए सहयोग और श्रमदान की अपील की। बैठक में यह निर्णय लिया ग...