प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कसारी-मसारी के कछार में मृत मवेशियों को अवशेष मिलने से खलबली मच गई। नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने बुधवार शाम ससुर खदेरी नदी के कछार का औचक निरीक्षण किया तो वहां मरे मवेशियों अवशेष बिखरे थे। बड़ी संख्या में मरे मवेशियों के अवशेष मिलने पर टीम ने नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पशुधन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मवेशियों के अवशेषों का निस्तारण कराया। अब नगर निगम की तहरीर पर पुलिस ने कछार में मवेशियों के अवशेष फेंकने वालों की तलाश शुरू की है। कछार के आसपास पशुधन अधिकारी ने पूछताछ की तो लोगों ने दो ट्रॉली चालकों के मवेशियों के अवशेष लाकर फेंकने के बारे में पता चला। लोगों के बताए हुलिए के आधार पर ट्रॉली चालकों की तलाश शुरू हो गई। मवेशियों के अवशेषों ...