गंगापार, मई 8 -- रोज की तरह बीते सोमवार को करछना क्षेत्र के तरहार इलाके में गंगा कछार में चरने गई तीन भैंस चोरी हो गई है। शाम तक वापस नहीं लौटी तो गोपालक उन्हें ढूंढने निकला। लेकिन भैंस नहीं मिली। भैंस चोरी की घटना होने से क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व गड़ैला निवासी मनोज यादव की भैंस, लक्ष्मी नारायण की भैंस, गिरीश यादव नटका बसही की भैंस व तीर्थराज यादव खजुरौल की भी भैंस चोरी हो गई थी। धीरे-धीरे चर्चा होने लगी तो पता चला कि एक वर्ष के अंदर दो दर्जन से अधिक भैंस तरहार क्षेत्र से चोरी की गई है। जिन्हें घूरपुर क्षेत्र में बेचा गया है। बीते सोमवार को गड़ैला अछोला गांव की रहने वाली बिटान देवी पत्नी शिवचंद्र यादव की तीन भैंस तीन दिन पूर्व कछार में चरने के लिए गई थीं। शाम को भैंस वापस लेने बिटान गई तो देखा कि एक युवक उनकी भैं...