मिर्जापुर, जून 24 -- कछवा,हिंदुस्तान संवाद l आदर्श नगर पंचायत कछवां में श्री जगन्नाथ भगवान की भव्य रथयात्रा मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं l 27 जुलाई को को शाम 5 बजे शाम को रात्रि 10 बजे तक नगर में रथ यात्रा निकाली जाएगी l इसके लिए भक्तों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है l बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में श्री जगन्नाथ भगवान जी के रथ बुच्चून साहू के शिवाला से मंगलवारी वार्ड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर पहुंचाया गया l जहां रथ के साफ-सफाई के साथ मंगलवार से मरम्मत, डेंटिंग, पेंटिंग आदि का कार्य शुरू किया गया l इस दौरान बृजेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, मोनू ऊमर , अभिषेक गुप्ता, अजय कुमार , गणेश ऊमर वैश्य, हर्षित गुप्ता, अनिल यादव आदि रथ का किया साफ-सफाई धुलाई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...