बदायूं, जुलाई 24 -- कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित रंजना तिराहे पर बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व के उपलक्ष्य में शिव भक्तों ने गंगा घाट से जलभर कर लौट रहे कांवड़ियों के लिए भंडारा आयोजित किया। कांवड़ियों की भीड़ प्रसाद पाने के लिए उमड़ पड़ी। भंडारे में सीओ संजीव कुमार सिंह ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया। पूर्व चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय और मेहुल वार्ष्णेय ने कांवरियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि सावन माह में कांवड़ियों की सेवा करने से काफी पुण्य प्राप्त होता है। अमन गुप्ता, विशाल, लवकुमार वाष्र्णेय, अरुण कुमार, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...