बदायूं, जुलाई 27 -- सावन का पावन महीना अंतिम ओर चल बसा है और सावन का तीसरा सोमवार आ गया है। तीसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर कांवड़िया जल भरने के लिए तीन गुनी संख्या में कांवड़िया निकल पड़े है। कछला के गंगा घाट से बरेली तक भगवामय सड़कों पर नाचते-गाते आगे बढ़ते भोले बाबा के भक्तों में भक्ति का सैलाब दिखा है। आस्था का ऐसा ज्वार जिसमें न दूरी की चिंता, न मौसम का असर, बस भक्ति में विह्वल होकर गंतव्य की ओर आगे बढ़ने की होड़ दिखी है। इसी आस्था के आगे नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कांवड़ियों के लिए भंडारे लगाए बल्कि सेवादारी भी खूब की। कछला घाट पर तो मानों गंगा मैया ने केसरिया चूनर ही ओढ़ रखी थी। ऐसी आस्था के बीच कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय कर दिये हैं वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट ...