बदायूं, जून 26 -- बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेज थ्री के तहत कछला से बदायूं तक फोरलैन तैयार करने में 5600 पेड़ काटे जाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में पेड़ कटने के बाद रोड किनारे से हरियाली गायब हो जाएगी, लेकिन पेड़ फोरलेन में बाधक बन रहे हैं, ऐसे में कटना हैं। एनएचआई काटे जाने पेड़ों के बदले में दस गुना बढ़ाकर दूसरे स्थानों पर पौधे लगवाएंगे। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेज थ्री के तहत कछला से बदायूं तक फोरलेन तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। कछला से बदायूं तक फोरलेन निर्माण में छोटे, बड़े 5600 पेड़ बाधक बन रहे हैं। इनका कटान शुरू हो गया है। पेड़ कटने के बाद फोरलेन निर्माण में तेजी आएगी। इधर पेड़ कटने से कछला से बदायूं तक हाईवे किनारे की हरियाली गायब हो जाएगी। कछला से उझानी तक सबसे ज्यादा जामुन के पेड़ हैं। जिन पर इस समय जामु...