बदायूं, जुलाई 27 -- कछला गंगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर कांवड़िए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोग कांवड़िए के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत होना बता रही है। मामला उझानी कोतवाली के कछला रेलवे स्टेशन के पास का है। दातागंज कोतवाली के गांव अगौढी निवासी राहुल 32 वर्ष पुत्र शंभू अपने गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से कछला गंगा घाट पर जल लेने के लिए गए थे, लेकिन रात में वह किसी तरह अपने साथ के लोगों से अलग हो गया और सुबह उसका शव कछला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे राहुल के परिजनों ने बताया कि वह नोएडा में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की न...