बदायूं, सितम्बर 14 -- कछला में राधेलाल इंटर कॉलेज के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिले अज्ञात युवक के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा हुआ है। जिसका पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद कल पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस अंतिम संस्कार करेगी। शुक्रवार को कछला में राधेलाल इंटर कॉलेज के पीछे रेलवे लाइन किनारे पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने मौके पर भी लोगों को बुलाकर पहचान करने की कोशिश की पहचान न होने पर सब विधि कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस शव के फोटो और हुलिया शेयर कर सोशल मीडिया की भी मदद ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...