बदायूं, नवम्बर 22 -- उझानी, संवाददाता। गंगा में अज्ञात अधेड़ का शव तैरता दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मामला उझानी कोतवाली के कछला के भागीरथ घाट का है। दोपहर के समय घाट पर मौजूद दुकानदारों ने देखा कि गंगा में कपड़े और जूते पहने हुए एक व्यक्ति का शव बहता चला आ रहा है। दुकानदारों ने तुरंत कछला चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और आसपास मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं पाया। शव पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मृतक के बहाव की स्थिति और ...