बदायूं, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा पर भारी संख्या में कछला स्थित भागीरथ घाट व दूसरी ओर के घाट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े। हर हर गंगे की जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गोता लगाया और फिर घाट किनारे पर विराजमान पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पूर्ण लाभ भी कमाया। इसके अलावा अटैना, बेलाडंडी संग संकरा घाट पर भी लोगों ने गंगा स्नान किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट अफसर भी तैनात रहे। कछला के भागीरथ घाट पर ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुों ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। यहां पर जिले के अलावा बरेली, कासबंज, एटा, अलीगढ़, राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर के अलावा मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, मुरैना, भांडेर, डबरा, दतिया, श्योपुर कला तक के लोग गंगा स्नान को यहां पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...