बदायूं, दिसम्बर 15 -- उझानी। कछला गंगा घाट पर पूजा पाठ को लेकर पंड़ों के दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें दो पुरोहित भाई घायल हो गए। पुलिस ने घायल पुरोहित की तहरीर पर सभासद सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कासगंज के कस्बा सोरों के मोहल्ला चक्र तीर्थ निवासी गौरव शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा का आरोप है कि वह 10- 12 साल से कछला गंगा घाट पर आने वाले यजमानों श्रद्धालुओं की पूजा पाठ कराता है। 11 दिसंबर को गंगा घाट पर ही दूसरे गुट के कछला वार्ड तीन निवासी पुरोहित सन्नी पुत्र चीकू पंडित, सभासद सतीश, रवि और छोटा ने अवैध उगाई के दबाव को लेकर उसके और भाई दीपक शर्मा के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...