बदायूं, मई 1 -- गंगा स्नान करते समय डूबी राजस्थान की बच्ची का चौथे दिन तक कोई पता नहीं चल सका। दो दिन तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी बीती देर शाम वापस लौट गई। स्थानीय गोताखोरों की टीमें भी शांत हो गईं। अब पुलिस कछला घाट से लेकर कादरगंज घाट तक निगरानी बनाए हुए है। 27 अप्रैल, अमावस्या के दिन राजस्थान के जनपद धौलपुर के थाना एवं कस्बा मनिया निवासी भूरे शर्मा की नौ वर्षीय पुत्री परी शर्मा गंगा स्नान करने कछला घाट पर आई थी। जहां पुल के पश्चिम दिशा में परिजनों के साथ स्नान करते समय वह डूब गई। परिजनों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद नाविक और गोताखोर पहुंचे और तलाश करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की अतिरिक्त टीम बनाकर तलाश कराई। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने घाट से 8-10 किलोमीटर दूरी तक कासगंज जन...