बदायूं, जुलाई 14 -- कछलै/ उझानी, हिटी। हाथरस जनपद के थाना चंदपा के गांव बघना से 20 युवाओं के जत्थे के साथ कछला गंगाघाट पर जल लेने आया एक कांवड़िया डूब गया। जिसकी तलाश में फ्लड पीएसी सहित गोताखोरों की टीम जुट गई है। घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। वहीं गंगा मे कल डूबे वृद्ध का भी अभी तक कोई पता नहीं नहीं चल सका है। बीती रात हाथरस जनपद के थाना चंदपा के गांव बघना निवासी 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र सचिन जत्थे के साथ गंगा स्नान कर जलाभिषेक को जल लेने आया था। वह टोली के साथ स्नान करते समय वैरीकेटिंग पार करते ही गंगा की तेज धार में बहकर डूब गया। साथी कांवड़ियो के शोर मचाने पर फ्लड पीएसी और गोताखोर की टीम पकड़ने को दौड़ी लेकिन कोई सफलता नही मिली। फ्लड पीएसी के जवान मोटर वोट की मदद से कांटा और जाल डालकर गंगा डूबे हाथरस के अभिषेक सहित कल डूबे थाना वज...