बदायूं, फरवरी 17 -- माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर कछला घाट पर डूबे युवक का पांचवे दिन खजुरारा गांव के समीप गंगा में तैरता हुआ शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बुधवार को माघ मास की पूर्णिमा पर बदायूं के खेड़ा नवादा के रहने राधेश्याम 20 वर्षीय पुत्र ओमकार कछला घाट गंगा स्नान करने आए थे। गंगा घाट पर भीड़ ज्यादा होने पर एकांत में श्मशान घाट के सामने कपड़े उतार कर किनारे पर रखकर स्नान करने लगे। एकांत में स्नान करने के कारण डूबते समय किसी की नजर नहीं पड़ी। गंगा स्नान के बाद देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचने पर मां गेंदनवती भाई हरीशंकर परिजन के साथ तलाश करने कछला घाट पहुंचे और पुलिस को लापता होने की सूचना दी। गंगा किनारे तलाश करते समय राधेश्याम के कपड़े श्मशान घाट के समीप गंगा किनारे मिलने से गं...