बदायूं, अगस्त 31 -- कछला। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा गयाञ एटा जिले के महारारा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के रहने वाले सत्यपाल अपनी 19 वर्षीय रीतू को साथ लेकर निकले थे। वे कछला होते हुए समरेर में बने हॉस्टल में रह रही बीमार बेटी को देखने जा रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। डॉक्टरों ने पुत्री की हालत गंभीर बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...