बदायूं, जुलाई 17 -- उझानी(बदायूं), संवाददाता। कछला गंगा घाट पर अब भक्ति कम और स्टंटबाजी ज्यादा हो रही है। सावन का महीना चल रहा है। कांवड़ यात्रा में हजारों शिवभक्त गंगाजल लेने कछला घाट पहुंचते हैं लेकिन घाट पर गंगा स्नान से ज्यादा रील बनाने की होड़ मची है। युवक रेलवे पुल की बीम पर चढ़कर छलांग लगा रहे हैं, रेलवे पुल की ट्रैक पर दौड़ते हुए वीडियो शूट कर रहे हैं। कोई रस्सी के सहारे पुल पर चढ़ते हुए वीडियो बना रहा है, तो कोई पुल पर पुशअप लगाते वीडियो में नजर आ रहा है। इसके अलावा गंगा में डूबते-उतराते वीडियो बना रहा है। ये सब दृश्य न सिर्फ घाट पर मौजूद लोग देख रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। पुलिस की नाक के नीचे ये मौत का खेल खुलेआम चल रहा है। जनवरी से लेकर अब तक गंगा में डूबकर 20 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें ...