बदायूं, जून 8 -- कोतवाली क्षेत्र के कछला घाट पर फिरोजाबाद से श्रीमदभागवत कलश विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं पर हमलाकर मारपीट करने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और लूट का केस दर्ज किया है। उधर, श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट की घटना की सोशल मीडिया पर लोग निंदा कर रहे हैं। बीते रोज फिरोजाबाद जनपद के थाना गोविंदनगर क्षेत्र के गांव भाऊ नगला से डीसीएम और निजी वाहनों से लगभग 60 महिला-पुरुष, गांव में हुई श्रीमदभागवत कथा के समापन के बाद, कलश विसर्जन हेतु कछला गंगा घाट पहुंचे थे। सभी श्रद्धालु एक साथ कलश विसर्जन कर गंगा स्नान कर रहे थे। इसी बीच महिलाओं के स्नान के दौरान एक फोटोग्राफर वीडियो बनाने लगा। इसका विरोध करने पर फोटोग्राफर के समुदाय विशेष के साथी नाविकों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान ही श्रद्धालु ज...