आगरा, मई 27 -- ककछला गंगा घाट पर मंगलवार की दोपहर स्नान करते समय तीन मित्र गंगा में डूब गए। चीखपुकार पर आसपास मौजूद लोगों ने दो युवकों को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवक लापता है। देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल सका था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक मल्लाह नगर गांव से धर्मेंद्र पुत्र श्रीकृष्ण, अजीत व सूरज बाइक से कछला घाट पर गंगा नहाने गए थे। कछला घाट पर गंगा नहाते समय तीनों युवक पानी में डूबने लगे। अचानक चीखपुकार व पानी में डूबते लोगों को देख अन्य लोग पानी में उतर गए और युवकों को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान अजीत व सूरज को लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया। जबकि धर्मेंद्र पूरी तरह से पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग विलाप करते हुए पहुंच गए। पुलिस ...