हाथरस, मई 12 -- फोटो- 45- युवकों की मौत के बाद गांव में लगा महिला-पुरुषों की भीड़। फोटो- 46- सौरभ का फाइल फोटो। फोटो- 47- विनय का फाइल फोटो। फोटो- 48- सीएचसी उझानी में बैठे मृतकों के दोस्त। कछला घाट पर गंगा में डूबने से मुरसान के दो युवकों की मौत - बुद्ध पूर्णिमा पर मुरसान क्षेत्र से दोस्तों के साथ गंगा स्नान को गए थे दोनों युवक, नहाते समय डूबने से हुई मौत - साथियों ने मदद को आवाज लगाई तो गोताखारों ने दोनों को निकाला बाहर - जनपद बदायूं के उझानी सीएचसी पर डाक्टर ने दोनों युवकों को किया मृत घोषित - एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में छाया मातम, पसरा सन्नाटा हाथरस। बुद्ध पूर्णिमा पर मुरसान क्षेत्र के गांव नगला अनी से दोस्तों के साथ गंगा स्नान को गए दो युवक नहाते समय गंगा में डूब गए। यह देख उनके साथियों ने मदद को लिए लोगों को आवाज लगाई। यहां ...