बदायूं, सितम्बर 7 -- उझानी/कछला। हिंटी। कछला गंगा घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एटा जिले के दो सगे भाइयों सहित तीन किशोर गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने दो किशोर को सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक भाई लापता हो गया जिसकी तलाश गोताखोरों की टीम कर रही है। हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर शनिवार शाम हुआ। एटा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिमसिमपुर निवासी गंगा सिंह अपने परिजनों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने कछला घाट आए थे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन और 16 वर्षीय सनी और परिजन के विनोद का 19 वर्षीय पुत्र साहिल गंगा में नहाने लगे। इसी दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अर्जुन और साहिल को तो बचा लिया, लेकिन सनी गंगा की तेज धार में बह गया...