बदायूं, सितम्बर 24 -- कछला के गंगा घाट पर एटा से आए श्रद्धालु की स्नान के बाद ही मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन शव को एटा ले गए। मंगलवार की सुबह एटा के थाना जैथरा निवासी 55 वर्षीय मुकेश कछला गंगा घाट पर स्नान को आए थे। जैसे ही गंगा स्नान कर बाहर आए तो कुछ बेचैनी सी महसूस होने लगी। घाट पर तख्त लेट गए। जब काफी देर तक नहीं उठे तो गंगा घाट के दुकानदारों ने उठाने की कोशिश की। तब उनकी मौत के बारे में पता चला। गंगा घाट के सागर पंडा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान कुछ कागजात मृतक की जेब से मिले। उनकी शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई। गंगा घाट पर उनके पुत्र विक्रम परिजनों ने साथ पहुंचे। विक्रम ने बताया कि पिताजी सुबह घर से गंगा स्नान कर शाम तक वापस आने की ...