बदायूं, जून 14 -- उझानी, संवाददाता। कछला गंगाघाट पर भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं के दो गुटों में रास्ते में खड़ी कार को हटाने की बात पर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। कार सवार लोगों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए मारपीट शुरू कर दी। शुक्रवार को कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के गांव दीपपुर के श्रद्धालु कछला गंगाघाट पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर श्रीमदभागवत कथा के कलश विसर्जन को आए थे। उधर एटा के मोहल्ला श्रृंगार नगर के श्रद्धालु भी कलश विसर्जन करने आए थे। एटा के श्रद्धालुओं की कार गंगाघाट पर रास्ते में खड़ी थी, जिससे दीपपुर से आए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलने में परेशानी हो रही थी। इस पर कार हटाने को कहा गया। कार सवार श्रद्धालुओं ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए ट्रैक्टर सवार श्र...