बदायूं, मई 10 -- चंडीगढ़ से कछला आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक मंगलवार रात भाई की शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से कछला के लिए बाइक से निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कछला के वार्ड संख्या छह में रहने वाला 22 वर्षीय हरिओम पुत्र जयपाल चंडीगढ़ में रहकर रंगाई-पुताई का काम करता था। सात मई को उसके भाई का लगन समारोह था और आठ मई को बारात जानी थी। मंगलवार को हरिओम शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से चंडीगढ़ से कछला के लिए निकला था। बताया जाता है कि चंडीगढ़ से निकलते ही लाडलो मंडी के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार तड़के ...