बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं, संवाददाता। चलती ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी की मदद से उझानी कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के कटरा मठ चौरों निवासी राजेंद्र 65 वर्ष पुत्र बिहारीलाल सोमवार को किसी काम से बदायूं आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वह मंगलवार को बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कछला रेलवे स्टेशन के पास किसी तरह चलती ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले पुलिस उन्हें अज्ञात मान रही थी, लेकिन तलाशी लेने पर उनकी पहचान हो पाई, जिसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राजेंद्र की मौत से प...