बदायूं, जनवरी 29 -- कछला अस्पताल पर प्रसूता ने दिया जुड़वा मृत बच्चों को जन्म कछला। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता ने जुड़वा मृत बच्चों को जन्म दिया। स्टाफ नर्स की सूझ-बूझ से प्रसूता की जान बच गई। कासगंज जनपद मारहरा थाने के गांव केसरी निवासी ओंकार की गर्भवती पत्नी सावित्री को कछला निवासी उसकी मां प्रसव पीड़ा होने पर रविवार सुबह छह बजे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आरोग्य मंदिर कछला पर लेकर पहुंची। जहां मौजूद मिला नर्स ने जब प्रसव कराया तो जुड़वा मृत बच्चे पैदा हुए। मां और पति के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले की तीसरे दिन बच्चे जीवित पैदा होने की अफवाह फैल गई। जिस पर प्रसूता की मां ने ही दावा किया के उसकी पुत्री ने मृत बच्चों को ही जन्म दिया था। बल्कि नर्स की सूझबूझ से ही उसकी प्रसूता बेटी की जान बच पाई। जबकि प्रसव कराने वाल...