औरैया, नवम्बर 16 -- फोटो: 12 अधूरा पड़ा नाला। रुरुगंज, संवाददाता। बिधूना विकासखंड क्षेत्र के रुरुगंज-कुदरकोट मार्ग स्थित कछपुरा गांव में सड़क किनारे बन रहा नाला ठेकेदार और विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया है। विधायक निधि से बन रहा यह नाला कुछ दूरी तक बनने के बाद अचानक बंद हो गया और पिछले करीब तीन माह से काम पूरी तरह ठप पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाले का निर्माण शुरू होते ही उम्मीद जगी थी कि बरसात में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी, पर अधूरा नाला अब नई मुसीबत बन गया है। सड़क किनारे जगह-जगह मिट्टी के ढेर पड़े हैं, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। पैदल चलने वालों के साथ ही बाइक और चारपहिया वाहन चालकों को भी रोजाना खतरा झेलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने नाला खोदकर और थोड़ी दूरी तक दीवारें खड़ी करने के बाद काम बंद कर ...