कच्छ, दिसम्बर 28 -- शुक्रवार को कच्छ में सुबह आए 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप ने ना सिर्फ घरों को हिलाया, बल्कि वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ा दी है। इस भूकंप ने क्षेत्र की भूकंपीय तस्वीर में नया मोड़ लाते हुए तीन कम सक्रिय फॉल्ट लाइनों के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। इस घटना के बाद वैज्ञानिकों का मानना है कि कच्छ की भूकंप संवेदनशीलता और बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह 4.30 बजे कच्छ में एक बड़ा झटका आया, जिसके बाद 30 घंटे के भीतर 23 आफ्टरशॉक दर्ज किए गए। भूकंप का केंद्र नॉर्थ वागड़ फॉल्ट के पास रहा, जिसे पहले ज्यादा सक्रिय नहीं माना जाता था। लेकिन हालिया आंकड़ों से पता चला है कि कठरोल हिल, गोरा डोंगर और नॉर्थ वागड़, तीनों फॉल्ट लाइनें एक साथ सक्रिय हो गई हैं। यह स्थिति देश के सबसे भूकंप के लिए संवेदनशील इलाकों में से एक कच्छ के लिए गंभीर चे...