धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की ओर से शनिवार को हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिनमें ड्रेस कोड, मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिलाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले कई रोचक आयोजन शामिल थे। स्टेज प्रोग्राम के दौरान गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। सावन क्वीन प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज की संस्कृति और परंपराओं को भी नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। पूरे कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन और सांस्कृतिक गीतों के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में महिला मंडल की अध्यक्ष ममता नरेश...