अमरोहा, जून 18 -- ग्रामीणों ने कच्छा बनियान गैंग के शक में बारातियों की पिटाई कर दी। मामले में शेरपुर पुलिस चौकी को तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है। इन दिनों क्षेत्र में कच्छा बनियान गैंग के आतंक से लोग भयभीत है। रात में ग्रामीण जागकर खुद पहरा दे रहे हैं। वहीं सोमवार रात गांव इब्राहिमपुर में प्रकाश की बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए हरियाणा राज्य के सोनीपत से भी कुछ लोग कार से गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी कार आजमपुर चौपला के पास पहुंची तो वहां मौजूद करीब 20-25 युवकों ने उन्हें रोक लिया। चड्डी गैंग का सदस्य होने के शक में उनकी कार में तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। शोर होने पर इब्राहिमपुर से कुछ लोग वहां पहुंच गए, जिन्हें देखकर मारपीट कर रहे युवक भाग खड़े हुए। घटना के बाद पीड़ित कार सवा...