हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 10 -- यूपी के मथुरा में थाना जैंत पुलिस, सर्विलांस टीम और रिवार्डेड टीम से चेकिंग के दौरान जैंत-आझई रेलवे अंडरपास के समीप शुक्रवार देर रात रट्टी गैंग के नाम से चोरी, लूट करने वाले अंतर्राज्यीय कच्छा-बनियानधारी गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, कार, जेवर और चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात जैंत थाना पुलिस, सर्विलांस व रिवार्डेड टीम संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थी। शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे रट्टी गैंग के नाम से कुख्यात अंतर्राज्यी कच्छा बन...