अमरोहा, जून 13 -- कच्छा बनियान गिरोह का सदस्य होने के शक में बुधवार रात एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की, हालांकि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कच्छा बनियान गिरोह का शोर क्षेत्र में मचा हुआ है। नौगावां सादात पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य पकड़ने का दावा भी किया है। वहीं इसके बाद भी कच्छा बनियान गिरोह का शोर कम नहीं हो रहा है। बुधवार देर रात गजरौला थाना क्षेत्र के गांव होशंगपुर में गिरोह के सदस्य के आने का अंदेशा जताते हुए ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और गिरोह के सदस्य की तलाश शुरू कर दी गई। गांव के बाहरी तरफ जंगल में ग्रामीणों को संदिग्ध युवक घूमते हुए मिला। उन्होंने गिरोह का सदस्य होने के शक में युवक को पीट...