रामपुर, मई 7 -- सैफनी। सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव में कच्छा-बनियान गिरोह ने दो घरों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने नकदी व जेवर की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। एक घर में जाग होने पर गृह स्वामी ने बदमाश को दबोच लिया। इस पर बदमाशों ने गृह स्वामी पर हमला कर दिया। बचाने आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा। हमले में दंपति घायल हो गए। बाद में बदमाश इसी गांव के दूसरे घर में जा घुसे, जहां सो रही एक महिला के कानों की बालियां खींच कर ले गए, इसमें महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लूटपाट की ये वारदातें थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव में हुईं। पीड़ित गृह स्वामी राहतजान पुत्र अब्दुल रशीद ने बताया कि वह अपने घर में सो रहा था। सोमवार रात करीब 12:30 बजे के समय पत्नी की चीख की आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गई। ...