मैनपुरी, जुलाई 14 -- क्षेत्र के करहल-बरनाहल मार्ग से परशुरामपुर पैरारशाहपुर को जाने वाला 1 किमी लंबा लिंक मार्ग बदहाल हो गया है। जिससे आए दिन ग्रामीण व छात्र-छात्राएं गिरकर घायल हो रहे हैं। जिम्मेदार लोगों द्वारा ध्यान न देने के कारण मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। जैसे ही लोग बरनाहल करहल मार्ग से परशुरामपुर पैरार शाहपुर कच्चे मार्ग पर उतरते हैं वैसे ही 1 किमी कीचड़ व गहरे गड्ढों से गुजरना पड़ता है। कीचड़ में गिरकर बुजुर्ग व छात्र घायल हो रहे हैं। कीचड़ में गिरने से कपड़े गंदे हो जाते हैं, जिससे असुविधा का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण प्रदीप शाक्य, गिरंद सिंह, पाल सिंह, उमा सिंह, भूपेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, आयुष शाक्य, रामू शाक्य, सत्य प्रकाश, राजकुमार, आनंद शाह, तारा सिंह, रामचरण, रामनरेश शाक्य ने अधिकारियों से जल्द से जल्द ...