हरदोई, मई 24 -- सुरसा। सुरसा थानाक्षेत्र के छोली बेरिया निवासी प्रेमचन्द्र शुक्रवार को साइकिल से सहिमापुर बहन के लड़के के तिलक समारोह में गए थे। मृतक की पत्नी गीता ने बताया कि शनिवार को उनका शव संदिग्ध हालात में गांव से कुछ दूर ककुम्मरि गांव के पास कच्चे मार्ग पर राहगीरों ने देखा। पास में ही साइकिल भी खड़ी मिली। बड़े भाई दिनेश ने बताया कि प्रेमचंद्र गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम देखता था। परिवार में दो बेटे सुमित, गौरव तथा दो बेटियां हिमांशी, कंचन हैं। सुरसा थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...