बदायूं, जनवरी 12 -- बदायूं, संवाददाता। उझानी के गांव सिरसौली व जिरौली के कच्चे रास्ते को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट द्वारा 12 जनवरी को डीएम को सौंपा जाएगा। भाकियू के मंडल प्रवक्ता ने राजेश सक्सेना ने बताया कि कच्चे मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर 13 जनवरी को जिरौली के कच्चे मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्ग के कच्चे होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। यह मार्ग करीब दर्जन भर गांव को बरेली-मथुरा हाईवे से जोड़ता है। इन दोनों गांव पर महज 1500 मीटर का निर्माण होना है। 1500 मीटर पर दो विधानसभा बिल्सी और शेखपुर व दो लोकसभा आंवला और बदायूं की सीमा है। इसके बाद भी इस मार्ग का निर्माण नहीं हो सका। चारों विधायक और सांसद अपने कोटे से 500-500 मीटर मार्ग का निर्माण कर दे तो फिर इन गांवो के ...