रामगढ़, अप्रैल 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें उपविकास आयुक्त हजारीबाग के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत आवास विहिन कच्चे मकान में रहने वाले निर्धन परिवार को चिन्हित करते हुए संबंधित विभाग को रिपोर्ट तय तिथि तक करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जीपीएस अजीत तिवारी, समाज कल्याण विभाग की पर्यवेक्षिका, जेएसपीएलपीएस के बीपीएम, विभिन्न आंगनबाड़ी की सेविका और जेएसपीएलपीएस के एएचजी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...