मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शनिवार की रात कच्चे मकान के बड़ेर में फंदे पर लटकता किशोर का शव मिला। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। नाना के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव के पप्पू का 16 वर्षीय पुत्र अजय उर्फ डब्बू पिता की दिमागी हालत खराब होने से अपनी मां मंजू के साथ मड़िहान के गोपालपुर गांव में नाना बंशरुप के घर रहता था। यहां उसके नाना ने घर बनवा दिया था। वह अपनी मां के साथ रहता था। एक सप्ताह पूर्व जीवकोपार्जन के लिए मां मंजू मिर्जापुर काम के सिलसिले में गई थी। शनिवार की रात अजय उर्फ डब्बू घर में अकेले था। नाना किसी काम से बाहर गए हुए थे। रविवार की सुबह जब नाना अजय के घर पहुंचे तो अं...