सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- नायब तहसीलदार ने लिया जायजा धनपतगंज, संवाददाता रविवार की रात अचानक किसान की कच्ची दीवार ढहने से 25 बकरी व 3 भैंसे दब गई। ग्रामीणों की मदद से तीन बकरियों व एक भैंस को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि 22 बकरी व एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गयी वही एक भैंस गम्भीर रूप से घायल है। थाना धनपतगंज अंतर्गत पीपरगांव निवासी नन्दलाल पाल का परिवार शनिवार की देर रात खाना खाकर सो गया। तभी उनकी पशुशाला के पास स्थित पड़ोसी की पुरानी जर्जर दीवार ढह गई, जिसका मलवा पड़ोसी नन्दलाल की पशु शाला पर गिर गया। मलबे में पशु शाला में बंधी 25 बकरी व तीन भैंस आ गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर 3 बकरियो व एक भैंस को जिंदा बचा लिया, जबकि 22 बकरियों व एक भैंस की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हक ग...