संभल, जुलाई 1 -- जिलेभर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन हो रही झमाझम बारिश ने एक कच्चे मकान की छत गिरा दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबा में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। थानाक्षेत्र में मंडी किशन दास सराय निवासी सुभाष अपनी पत्नी नीतू और बेटे आशू के साथ सोमवार सुबह कमरे में सो रहा था जबकि मां अंगूरी देवी बरामदे में सो रही थी। रविवार सुबह 10 बजे से हो रही लगातार बारिश से कच्ची छत कमजोर हो गई और सोमवार सुबह करीब पांच बजे भरभरा कर गिर गई। मलबे में परिवार के चार लोग दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर सो रहे थे, जिससे वह सुरक्षित बच गए। च...