मिर्जापुर, मई 17 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में गुरुवार की रात कच्चे मकान का खपरैल हटाकर घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत तीन लाख रुपए का माल पार कर दिया। सुबह मकान मालिक को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खोराडीह गांव के पथरहिया पुरवा निवासी लालता के घर के सभी सदस्य बारात में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर गए थे। लालता घर पर अकेले थे। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद बाहर दरवाजे पर सोए हुए थे। देर रात घर को खाली व सुनसान देख चोर कच्चे मकान पर चढ़कर खपरैल हटाकर अंदर घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण पार कर दिया। सुबह जब लालता घर के अंदर गए तो आंगन में सारा सामान बिखरा था। अंदर कमरे से नगदी व आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग व परिवार क...