नई दिल्ली, जून 12 -- आज गिरावट भरे शेयर मार्केट में ONGC और Oil India के शेयरों में 4% तक की तेजी आई। ऐसा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से हुआ। जब कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों को तेल बेचकर होने वाली कमाई बेहतर होने की उम्मीद बढ़ जाती है। ONGC का शेयर आज Rs.251.05 पर खुला और सुबह में ही Rs.255.15 के उच्चस्तर तक पहुंच गया।क्यों बढ़े कच्चे तेल के दाम? हाल ही में मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और सुरक्षा खतरों के कारण कच्चे तेल के दाम उछले हैं। अप्रैल में ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत लगभग 61 डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई हैं। जियोजीत के एक्सपर्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा,"तेल की कीमतों में यह उछाल मध्य पूर्व में खतरों की वजह से आया है। ONGC और Oil India के शेयरों पर इसका सकारा...