अमरोहा, अप्रैल 7 -- गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव गुरेठा खादर में गांव के बाहरी छोर पर बने ओमवीर पुत्र पूरन सिंह के कच्चे घर में रविवार रात अचानक आग लग गई। आग बुझाने के दौरान ओमवीर झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो चुका था। ओमवीर के मुताबिक दो एंड्रॉयड फोन, सिलाई मशीन, चारपाई, कपड़े, खाने-पीने का सामान व डीजल इंजन जल गया है। एक लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है। राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...