गंगापार, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के ककरम गांव में बुधवार को एक ग्रामीण के कच्चे घपरैल घर में आग लगने से हजारों के गृहस्थी का सामान समेत तीन मवेशी भी झुलस गये। गांव निवासी राम सिंह यादव के कच्चे खपरैल घर के बगल छप्पर बनाकर उसके नीचे तीन मवेशी बांध रखा था।बुधवार सुबह करीब सात बजे छप्पर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे उठता देख आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।जब तक जुटी भीड़ आग पर काबू पाती तब तक छप्पर की चिंगारी ने कच्चे खपरैल घर को भी अपने जद में ले लिया।जिससे घर में रखा हजारों का सामान भी आग की भेट चढ़ गया। ग्रामीणों ने घंटों मशक्त के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छप्पर के नीचे बंधी तीन मवेशी भी झुलस गये।जबकि कच्चे खपरैल घर में रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।मामले को लेकर पीड़ित ने ग्राम प्रधान स...