भदोही, जनवरी 1 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर मार्ग पर औराई चौराहा के पास गुरुवार को तेज रफ्तार बेकाबू बाइक एक कच्चे मकान में घुस गया। इससे घर में मौजूद एक युवती बाल-बाल बच गई। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कच्चे घर में बाइक घुसी तो सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी औराई में भर्ती कराया गया। मामला संज्ञान में आते ही प्रभारी थाना निरीक्षक मनोज कुमार मयफोर्स पहुंच गए थे। बताया जाता है कि विंध्याचल जिला मिर्जापुर निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार व 32 वर्षीय विजय कुमार माधोसिंह बाजार स्थित एक कालीन कंपनी में काम करते हैं। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर पहुंचते ही सामने आए 60 वर्षीय साइकिल सवार बुद्धिनारायण को बचाने के प्रयास में चौराहा के पास स्थित कच्चे घर में बेकाबू होकर घुस गए...