गंगापार, अक्टूबर 8 -- कोरांव /हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव थाना क्षेत्र के नेवढ़िया पाल गांव में मंगलवार शाम पांच बजे अचानक कच्चे घर की दीवार गिरने से दरवाजे पर कुछ काम कर रही महिला की दबकर मौत हो गई। नेवढ़िया गांव निवासी श्रीकोल ने बताया कि 48 वर्षीया पत्नी इदवा मंगलवार शाम घर की दीवार गिरने से जख्मी हो गईं। हादसे के बाद घायल महिला को कोरांव बाजार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। पंचनामा की कार्रवाई कर दोपहर बाद 2 बजे के करीब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...