मिर्जापुर, अगस्त 27 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बुधवार सुबह मजदूर के कच्चे घर का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। संयोग ठीक था कि जिस समय मकान गिरा परिवार का कोई सदस्य भीतर मौजूद नहीं था, नही तो अनहोनी हो सकती थी। राजपुर गांव निवासी श्रमिक रामसागर के कच्चे घर की दीवार बीते दिनों हुई भारी बारिश से दरक गई थी l जिसके चलते मकान का एक हिस्सा दीवार के गिरने से धराशाई हो गया। मलबे में दबने से खाद्यान्न एक कुंतल गेहूं, पचास किलो चावल, आटा, चारपाई बिस्तर बर्तन सहित गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी रामसागर ने बताया कि मकान जो हिस्सा गिरकर धराशाई हुआ है, उसी के भीतर खाद्यान्न और गृहस्थी का सामान रखा था l जो मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी ने बताया कि जिस समय दिवार गिरा परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। घर गि...