मैनपुरी, जनवरी 11 -- सब्जियों के राजा की चाल ने किसानों की चाल मंद कर दी है। आलू की खोदाई चल रही है। लेकिन मंडियों में आलू को भाव नहीं मिल रहा। मात्र 200 से 250 रुपये प्रति पैकेट आलू बिक रहा है। निम्न स्तर पर आलू के भाव होने से किसानों के सपने टूटने लगे हैं। किसी के द्वारा मकान बनाने तो किसी के द्वारा बेटी के हाथ पीले करने का सपना अब सपना बनकर रह गया है। आलू के भाव को लेकर किसान बेहद चिंतित है। जनपद में रबी की सीजन में गेहूं के बाद आलू की फसल सबसे अधिक होती है। जिले में इस बार 60 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में आलू की फसल की बुवाई की गई है। जिसमें इन दिनों कच्चे सीजन के आलू (अगैती) की खोदाई चल रही है। किसान आलू खोदकर मंडियों में बिक्री के लिए ले जाता है। लेकिन यहां भाव सुनकर किसानों को धक्का सा लगता है। महंगी लागत लगाकर बोया गया आलू ब...